![]() |
भारत में कोविड-19 से लड़ने के लिए ANTIBODY COCKTAIL दवा लांच की गई है। ROCHE INDIA एवं CIPLA कंपनी ने इस दवा को लॉन्च किया है। यह दवा दो दवाओं का मिश्रण है जो है CASIRIVIMAB + IMDEVIMAB (केसिरिविमैब + इम्डेविमैब)।
- दवा के कार्य करने का तरीका :- यह दवा कोविड-19 के वायरस को मनुष्य के कोशिका /CELL में प्रवेश करने से रोकती जिससे वायरस को पोषण नहीं मिलता और वह मर जाता है।
- दवा की कीमत :- Rs 59750
- दवा की खुराक :- Single Dose
- यह एंटीबॉडी कॉकटेल कोरोना संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती होने की संभावना को 70 से 80% तक कम करने में सहायक है।
- Antibody cocktail उन बच्चों को दिया जा सकता है जो 12 वर्ष या उससे अधिक उम्र के हो और उनका वजन कम से कम 40 kg हो।
- कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के 48 से 72 घंटे के अंदर इस दवा को लिया जा सकता है। इसे लेने में 20 से 30 मिनट तक लग जाते हैं इसके बाद मरीज को 1 घंटे observation में रखा जाता है।
Post a Comment
0 Comments