Type Here to Get Search Results !

हजारीबाग में पाया गया एलियन देखे लाइव उसके हरकत को । Alien in hazaribagh jharkhand

 


हजारीबाग में शुक्रवार देर शाम करीब साढ़े आठ बजे के करीब छड़वा डैम के नवनिर्मित पुल पर राहगीरों ने एक विचित्र मानव को चहलकदमी करते देखा। इस विचित्र लंबे कद के मानव, जो देखने में महिला जैसी लग रही थी, को देखकर आने जाने वाले राहगीर व बाइक चालक सहम गए। विचित्र मानव की आकृति देखकर भयभीत बाइक सवार बदहवास भागने लगे, तो कुछ राहगीरों ने आनन-फानन में अपना रास्ता बदल लिया और अपने गंतव्य की ओर जाने लगे। इसके साथ ही तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया।

किसी ने इसे भूत-पिशाच व चुड़ैल कहा तो किसी ने एलियन की संज्ञा दे डाली। लोगों ने यह भी आशंका जाहिर की कि पुल के समीप नदी में शमशान स्थल है। यहां मुर्दे जलाए जाते हैं। साथ ही कब्रगाह भी है, जहां हिन्दुओं द्वारा  शव को दफनाया जाता है। लोगों को कहना है कि डैम में डूबकर बहुतों की असामयिक मृत्यु हुई है। शायद उन्हीं में से किसी की आत्मा भटक रही हो। बहरहाल, इस विचित्र मामले को लेकर राहगीरों में खौफ का माहौल है।

Rajrappa मंदिर की रोचक कहानियों पढें - CLICK HERE

इस एलियन का पूरा वीडियो देखें नीचे




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.