![]() |
Indian Council of Medical Research (ICMR) ने घर में परीक्षण के लिए को COVISELF KIT को मंजूरी दी है। इस kit के द्वारा घर बैठे आप covid 19 की जांच कर सकते हैं।
इस kit का निर्माण MYLAB के द्वारा किया गया है। Mylab पुणे की संस्था है। इस kit की कीमत मात्र रूपए 250 है।
Test kit इस्तेमाल करने का तरीका
1) इस test के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन पर Mylab Coviself App डाउनलोड करना होगा जिसमें अपने details डालने होंगे उसके बाद ही टेस्ट करना होगा।
2) Coviself kit मैनुअल के साथ आता है जिसमें बताया गया है कि कैसे कोविड-19 टेस्ट किया जाता है। Kit को एक pouch के अंदर रखा गया है जिसमें है:-
i) Nasal Swab
ii) पहले से भरी हुई Extraction Tube
iii) Test Card
3) Nasal swab के ऊपरी हिस्से को छुए बिना नाक में 2-3 सेंटीमीटर डालना होगा। दोनों nostril में इसे 5 बार घुमा कर नाक से सैंपल इकट्ठा करना है।
4) इसके बाद swab को extraction tube में डालना है। फिर nasal swab को 10 बार घुमाने की जरूरत है।
5) Swab पर एक breakpoint अंकित होता है। Swab को तोड़ के tube को बंद करें और ढक्कन को कस ले।
6) अब tube को दबाकर Test card के sample well में extraction tube की mixture को 2 बूंद डालें।
Result 10-15 min में दिखाई देंगे।
Note: 20 min के बाद यह result मान्य नहीं होगा।
7) इस test card पर 2 निशान है C एवं T जिसका मतलब निम्नलिखित है:-
- C का मतलब है test सही तरीके से किया गया है।
- अगर बार C एवं T दोनों पर आए तो इसका मतलब है आप covid पॉजिटिव है।
- अगर बार केवल C पर है T पर नहीं है इसका मतलब है आप covid नेगेटिव है।
- अगर बार केवल T पर है या C एवं T किसी पर बार नहीं है तो Test सही तरीके से नहीं किया गया है।
8) जो लोग Home testing करेंगे उन्हें Test stripe की तस्वीर खींचनी होगी। Test करने वाले व्यक्ति को उसी phone से तस्वीर लेनी होगी जिस पर mobile app download होगा। Mobile phone का data सीधे ICMR के Testing Portal पर store हो जाएगा।
9) जिन मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट आएगी उन्हें पॉजिटिव माना जाएगा किसी दूसरे टेस्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी लेकिन रैपिड टेस्ट में जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आती है उन्हें तत्काल RT-PCR जांच करानी होगी।
Post a Comment
0 Comments