भारत में Corona Virus के मामले बढ़ने के साथ कई मामले Black Fungus के भी आ रहे हैं। इस infection से जान पर खतरा काफी बढ़ जाता है।
हालांकि covid से recovery के बाद black fungus संक्रमण का खतरा भी मंडरा रहा है लेकिन इसी बीच एक नया संक्रमण भी देखा जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार White Fungus संक्रमण से जुड़े मामले बिहार में सामने आए हैं। Health experts का मानना है कि ये black fungus से भी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है।
बिहार के पटना में वाइट फंगस से संक्रमित 4 मरीज मिले हैं जिनमें 1 docter भी शामिल है। इन चारों मरीजों में कोविड जैसे लक्षण दिखाई दिए हैं लेकिन वे सभी नेगेटिव पाए गए।
कुछ महत्वपूर्ण तथ्य वाइट फंगस के :-
- White fungus का scientific नाम- कैंडिडोसिस
(CANDIDOSIS)
- White fungus से प्रभावित कौन लोग हैं - इससे संक्रमित हुए लोग वे हैं जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है या जो पहले से किसी गंभीर बीमारी के शिकार है जैसे डायबिटीज या फिर स्टेरॉयड का ज्यादा इस्तेमाल किया है। जिन लोगों को उच्च ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ी है इनमें भी इस बीमारी का जोखिम बढ़ जाता है।
- प्रभावित अंग - White fungus आंतरिक अंगों को प्रभावित करती है जैसे नाखून, त्वचा, जननांग, मस्तिष्क इत्यादि।
- पता लगाने की विधि - White fungus का पता लगाने के लिए HIGH RESOLUTION CT SCAN का उपयोग किया जा सकता है।
- इलाज - White fungus का इलाज वही है जो दाद, खाज, खुजली में इस्तेमाल होता है यानी ANTI-FUNGAL DRUG का उपयोग करते हैं। इसी drug की सहायता से उन चार मरीजों में रिकवरी देखी जा रही है।
- Scientific name - Mucormycosis
- Black fungus से प्रभावित कौन लोग हैं -Covid 19 के ठीक हुए मरीज है जिनमें यह देखने को मिला है जिनके अंदर डायबिटीज थी एवं जिन्होंने स्टेरॉयड का ज्यादा उपयोग किया है।
- प्रभावित अंग - आंख एवं फेफड़ों को अधिक प्रभावित करता है।
- Black fungus को महामारी घोषित करने वाले राज्य - राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, तेलंगाना एवं तमिलनाडु
Post a Comment
0 Comments