झारखण्ड में अनेकों जलाशय मौजूद हैं । झारखण्ड के श्रेष्ठ जलाशयों में सभी के अपनी अपनी खूबी है । जिस कारण से वह लोकप्रिय हैं। उन्हीं में से एक लोकप्रिय जलाशय है तेनुघाट का डैम । Tenughat Dam मुख्य रूप से पूरे एशिया महादेश में भी प्रचलित है । इसकी लोकप्रियता का मुख्य कारण है इसके मिट्टी की सीमा।इसकी सीमा चारो ओर से मिट्टी की ही है । जो इस डैम को काफी खास बनाती है। |
तेनुघाट डैम की विशेषता । Features of Tenughat Dam
तेनुघाट डैम एक बहुत ही अनोखा डैम है ।इसकी स्थापना 1973 में हुई थी। दामोदर नदी पर बने इस तेनुघाट डैम को दूर दूर से लोग निहारने आते हैं। दामोदर घाटी (Damodar Valley) जो कि दामोदर नदी और इसके सहयोगी बराकर नदी के ऊपर है ।
सन 1953 - 1959 के मध्य में तिलैया ,कोनार ,मैथन और पंचेत डैम का निर्माण किया गया था।जिसका संचालन दामोदर घाटी परियोजना द्वारा किया जाता है।लेकिन 1973-1974 में बने इस तेनुघाट डैम का संचालन झारखण्ड सरकार द्वारा स्वयं किया जाता है।
दामोदर नदी के मुख्य धारा ( Main Stream ) पर बने तेनुघाट डैम में 224 क्यूसेक जल संरक्षण एक साथ किया जा सकता है जो कि अपने आप में इसे और भी खास बनाती है।
तेनुघाट डैम का निर्माण मुख्यतः दो कारणों से हुआ था । पहला की इससे बोकारो स्टील प्लांट को जलसंचार हो सके ।और साथ ही साथ बोकारो इंडस्ट्रीयल एरिया में पानी का सप्लाई हो सके ।अगला कारण है तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन को जल की आपूर्ति करना ।
तेनुघाट डैम पर बसा टीटीपीएस( Tenughat Thermal Power Station
![]() |
Credits: krayush7 |
तेनुघाट थर्मल पावर प्लांट को जल की आपूर्ति करने में तेनुघाट डैम का बहुत ही बड़ा सहयोग है। तेनुघाट डैम के किनारे पर बसा तेनुघाट थर्मल पावर प्लांट पूरे झारखण्ड के साथ साथ बिहार को भी बिजली की आपूर्ति करता है । इसके 2x 210 MW मतलब कुल 420 MW बिजली की आपूर्ति Tenughat Thermal Power Station द्वारा पूरे झारखण्ड बिहार में की जाती है ।
कहां है तेनुघाट डैम ? ( Where Tenughat Dam is Situated ? )
तेनुघाट डैम झारखण्ड में बोकारो जिले के पेटरवार ब्लॉक के अन्तर्गत आता है। तेनुघाट डैम तेनुघाट नामक स्थान के सामने अवस्थित है ।
तेनुघाट डैम: पिकनिक स्पॉट ( Tenughat Dam:A Picnic Spot )
तेनुघाट की खूबसूरती वाकई में बहुत ही आकर्षित करने वाली है ।खासकर जब वहां भारी बारिश के कारण सभी फाटकों को खोलना पड़ता है। वह दृश्य सभी को अपनी ओर खींच लेता है । उस समय के विशाल बहाव को देखने के लिए दूर दूर से सिलानी Tenughat dam पहुंचते हैं।साथ ही साथ इसके आस पास के खूबसूरती को निहारते हैं।
ज्यादातर ठंड के दिनों में और नए वर्ष की खुशी में लोग इसे बेहद ही खूबसूरत पिकनिक स्पॉट बना देते हैं।नए वर्ष की खुशी में भरी मात्रा में लोग यहां आते है और आस पास के खुसूरत नजारों का लुफ्त उठाते हुए पिकनिक का आनंद लेते हैं।
सभी नवयुवक इस मौके पर गाजे बाजे के मस्ती साथ साथ अपने पिकनिक को और भी खुशियो से भर देते हैं ।तेनुघाट डैम में पर्यटकों के लिए बोटिंग की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है ।जिससे बीच डैम में जाकर वहां के दृश्य का आनंद ले सके।
सावधानी बरतें ( Pay Attention )
![]() |
Credits: Ankush Kasera Photography |
जब भी यहां पर जल का बहाव तेज हो कृपया कर के इस पर स्नान करने की या फिर करीब आने की कोशिश बिलकुल भी ना करें ।क्योंकि ऐसे जलाशयों की धारा इतनी तेज़ होती हैं कि पलक झपकते ही एक क्षण में अपनी ओर खींच बहा ले जाती है। जिससे बाहर आ पाना नामुमकिन के समान हो जाता है।
आए दिन ऐसी खबरों से भी रू ब रू होने को मिलती है कि किसी के इस जलाशय में डूब जाने से यही पर उसकी जल समाधि बन गई ।
तो आपसे एक निवेदन है कि इसे पिकनिक स्पॉट की भाती इसका लुफ्त उठाए ।इसे सुसाइडल पॉइंट ना बनने दें ।
अपील ( Request )
कई लोग जो यहां पिकनिक मनाने आते हैं ,खूब मस्ती करते हैं और अंत में एक काम भूल जाते हैं । यहां की साफ सफाई के बारे में बहुत कम को है ख्याल आता है । खाने पीने के बाद होने वाली गन्दगी को ऐसे ही छोड़ चले जाते हैैं जो कि प्रकृति पर बहुत गलत प्रभाव डालता है।
हमारी आपसे यही अपील है कि जब भी ऐसे घूमने वाले जगहों पर जाएं तो कोशिश करें कि वहां किसी प्रकार की कोई गन्दगी ना फैले ।जिससे कि आने वाले और भी पर्यटकों को भी वही खूबसूरती देखने का अवसर मिल पाए ।
यदि आप भी ऐसे जगहों को घूमने के शौकीन हैं तो एक बार यहां की खूबसूरती को अवस्य निहारें ।यह लेख आपको कैसा लगा प्लीज़ बताएं हमें एक कॉमेंट कर के । मिलते है अगले किसी मजेदार लेख के साथ और हमारे साथ जुडे़ रहने के लिए हमारे फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज को भी फॉलो कर सकते हैं ।धन्यवाद।।।
Post a Comment
0 Comments